How to apply form ? पीएम मुद्रा लोन अप्लाई
बिना गारंटी मांगे जब सब बैंक आपसे गारंटी नहीं मांगती है तो आपकी गारंटी मोदी देता है दोस्तों गवर्नमेंट की तरफ से कई ऐसे लोन स्कीम चलाए जा रहे हैं जिसके तहत आप काफी इजी तरीके से लोन ले सकते हैं उसी में से एक लोन स्कीम है पीएम मुद्रा लोन दोस्तों इस वीडियो में हम पीएम मुद्रा लोन के बारे में ही बात करेंगे कि अगर आपको पीएम मुद्रा लोन अप्लाई करना हो तो कैसे आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे.
तो दोस्तों इस पर लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप कम ब्राउजर में आएंगे और आपको सर्च करना है जन समर्थन अब जैसे ही सर्च करेंगे तो यहां पर देखिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट प आप आ जाएंगे इसका डायरेक्ट लिंक भी मैं वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दिया हूं आप इसी पर क्लिक करेंगे.
अब उस पर क्लिक करेंगे तो यहां पर देखिए सबसे पहले एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें हमें बताया जाता है कि इस लोन को आप अप्लाई कर करते हैं और आपसे कोई भी पैसा मांगता है तो आपको कहीं पर भी ₹1 देने का जरूरत नहीं है क्योंकि अभी लोन मार्केट में काफी धोखाधड़ी चल रहा है या फिर कोई फ्रॉड आदमी आकर के कहता है कि हम गवर्नमेंट की तरफ से हैं और आपको इतना तक का लोन दिला देंगे आप मेरे को इतना पैसा दे दो तो कहीं पर भी आपको पैसा देने का जरूरत नहीं है
आप खुद भी आप अपने मोबाइल फोन से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं बस वीडियो को पहले ध्यान से देखिएगा तो यहां पे जो नोटिफिकेशन है इसको पढ़ सकते हैं उसके बाद यहां पे कट बटन आएगा इसको हम कट करते हैं उसके बाद आप आ जाएंगे
पीएम मुद्रा लोन अप्लाई 2025 step by Step
इसके होम पेज पे यहां पर देखिए टोटल 15 स्कीम चलाए जा रहे हैं जिसके तहत आप लोन ले सकते हैं उसी में से है पीएम मुद्रा लोन यहां पे सेवन कैटेगरी के लोगों को लोन दिया जा रहा है और 200 से ज्यादा इनके लेंडर हैं जो लोन प्रोवाइड कर रहे हैं और यह ऑफिशियल इंडियन गवर्नमेंट मोदी सरकार की तरफ से आपको दिया जा रहा है यह किसी इंडिविजुअल कंपनी की तरफ से नहीं मिल रहा है यह गवर्नमेंट की तरफ से मिल रहा है तो यहां पे स्क्रॉल करके थोड़ा सा नीचे आएंगे तो यहां पर सात स्कीम है जैसे ई किसान अगर आप खेतीबाड़ी करते हैं तो उसके लिए भी लोन ले सकते हैं या फिर यहां पे किसान क्रेडिट कार्ड आप यह भी ले सकते हैं
इसके अलावा यहां पे रिन्यूएबल एनर्जी के लिए आप लोन ले सकते हैं इंफ्रास्ट्रक्चर लोन आप ले सकते हैं इसके अलावा यहां पे बिजनेस लोन भी ले सकते हैं और यहां पर एजुकेशन लोन भी अवेलेबल है क्योंकि एजुकेशन लोन में सबसे ज्यादा फ्रॉड होता है क्योंकि उनको जानकारी नहीं होता है स्टूडेंट कहीं से भी लोन ले लेते हैं तो मैं आपको कहूंगा कि अगर आपको पैसों का जरूरत है है तो सीधा गवर्नमेंट की तरफ से लीजिए कुछ आपको सब्सिडी भी मिलेगा तो यहां पे कितना सब्सिडी मिलेगा वो भी हम देखेंगे तो जैसे एग्जांपल मानिए कि अगर हम बिजनेस करना चाहते हैं बिजनेस के पर्पस से लोन लेना चाहते हैं
तो यहां पे जो बिजनेस एक्टिविटी लोन है इस पर हम लोन अप्लाई करेंगे अगर आप किसी अलग कैटेगरी में लोन अप्लाई करते हैं तो प्रोसेस सेम रहेगा मैं एग्जांपल इसमें लोन अप्लाई करके आपको दिखाता हूं कि इसमें मेरे को कितने तक का लोन मिलता है तो लोन अप्लाई करने के लिए या फिर आपको देखना हो कि मेरे को कितना तक का लोन मिलेगा तो यहां चेक जजिबिट पर क्लिक करेंगे अब उस पर क्लिक करेंगे तो बिजनेस एक्टिविटी लोन स्कीम में आप आ जाएंगे
योजना की मुख्य विशेषताएं
अब यहां पर आपसे कुछ क्वेश्चन हमसे पूछा जाएगा जिसका आंसर करना होगा जिसके बिहेव पे हमें बताया जाएगा कि मेरे को यहां पे कितना तक का लोन मिलेगा तो सबसे पहले हमसे पूछा जाता है कि किस तरीके का बिजनेस आप करते हैं तो यहां पे काफी सारे कैटेगरी है आप चूज कर सकते हैं अगर आपका यहां पे कैटेगरी नहीं है तो यहां अदर बिजनेस प्लान पर क्लिक करेंगे अब जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो और भी सेक्शन यहां प इनेबल होते जाएगा जिसमें आपको कुछ आंसर ही देने हैं तो सबसे पहले पूछा जाता है कि आपका बिजनेस ओल्ड है या फिर न्यू है तो जैसे मान लीजिए कि मैं कोई न्यू बिजनेस स्टार्ट करना चाहता हूं तो न्यू चूज करेंगे यहां पर पूछा जाता है कि क्या आप एट क्लास पास है मतलब अगर कोई एट क्लास पास है तब भी आप लोन ले सकते हैं तो हम एट क्लास पास हैं तो यहां पे यस करेंगे उसके बाद पूछा जाता है
कि क्या आप ईडीपी ट्रेनिंग लिए हैं ईडीपी ट्रेनिंग गवर्नमेंट का तरफ से ट्रेनिंग दिया जाता है जिसमें अलग-अलग बिजनेस के पार्ट के बारे में बताया जाता है कि आप अपने बिजनेस को कैसे ग्रो कर सकते हैं तो अगर आप ट्रेनिंग लिए हैं तो यस करेंगे मैं यहां पे नो करता हूं उसके बाद हमसे पूछा जाता है
कि आपका बिजनेस किस टाइप का है तो जैसे मान लीजिए कि बिजनेस एंड सर्विस पर हम क्लिक करते हैं उसके बाद आपसे जेंडर पूछा जाएगा मैं यहां पे मेल चूज करूंगा उसके बाद सोशल कैटेगरी में आप बताएंगे कि आप किसमें आते हैं जनरल ओबीसी एससी एसटी तो हम यहां पे जनरल चूज करेंगे उसके बाद पूछ पूछा जाता है फिजिकली हैंडीकैप यह विकलांगता का श्रेणी है
अगर आप विकलांग है तो यस करेंगे हम यहां पे नो करते हैं उसके बाद यहां पे हमें कुछ स्टेट देखने के लिए मिलेगा जो नॉर्दर्न ईस्ट के स्टेट है तो यहां पे हमसे पूछा जाता है कि क्या आप उस स्टेट के हैं तो अगर इन सब स्टेट के आप हैं तो यस करेंगे मैं यहां पे नो करूंगा क्योंकि मैं हरियाणा से हूं और हरियाणा इसमें नहीं है उसके बाद यहां पे पूछा जाता है कि आप शहर से हैं या फिर गांव से हैं तो मैं यहां पे शहर को चूज करूंगा अर्बन को आप गांव से हैं तब भी लोन के लिए चूज कर सकते हैं उसके बाद हमसे पूछा जाता है कि आप जो बिजनेस स्टार्ट करने वाले हैं क्या आप अकेले स्टार्ट करना चाहते हैं या फिर आपका कोई ग्रुप है तो मैं अकेले ही हूं तो यहां इंडिविजुअल को चूज करेंगे आप ग्रुप भी चूज कर सकते हैं
पीएम मुद्रा लोन Detail Verification ?
योजना की मुख्य विशेषताएंउसके बाद अब हमसे पूछा जा रहा है कि जो आप बिजनेस करने जा रहे हैं उसका टोटल कॉस्ट कितना है तो जैसे मान लीजिए कि मोटा मोटी कोई मैं बिजनेस स्टार्ट करना चाहता हूं जो ₹ लाख का है मतलब ₹ लाख का तो मैं यहां पे पे 8 लाख ऐड करूंगा उसके बाद दूसरे वाले में हमसे पूछा जाता है कि जो आप बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे हैं उसके लिए आपके पास कुछ पूंजी है या नहीं है तो एग्जांपल मानिए कि मैं यहां पे ₹1 लाख ऐड करता हूं मेरे पास ₹1 लाख है तो मैं यहां पे ₹1 लाख ऐड करूंगा उसके बाद यहां पर नीचे आएंगे तो देखिए हमें बताया जाता है कि आपको ₹ लाख का जरूरत है और यहां पे हमें मिलेगा या नहीं मैं आपको अभी अप्लाई करके लाइव प्रूफ दिखाता हूं जिससे आपको भी यकीन हो कि यहां पे लोन मिलता है या नहीं मिलता है
तो ₹ लाख का जरूरत है थोड़ा सा आप स्क्रॉल करके नीचे आइएगा उसके बाद यहां पर देखिए कैलकुलेट एबिलिटी का ऑप्शन आएगा इस पर आप क्लिक करेंगे अब जैसे उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद स्क्रॉल करके नीचे आएंगे तो यहां पर देखिए सक्सेसफुल लोन अप्रूवल किया गया है कांग्रेचुलेशन यहां पे टू बिजनेस लोन मेरे लिए अप्रूव है जहां से मैं लोन ले सकता हूं तो गवर्नमेंट की तरफ से 15 योजना चलाए जा रहा है जिसमें से टू योजना के तहत मेरे को लोन मिल सकता है तो यहां पर स्क्रॉल करके नीचे आएंगे तो आप देखेंगे पहला यहां पर लोन अप्रूवल किया गया है
पीएमईजीपी तो पीएमईजीपी के तरफ से मेरे को 7 लाख का अप्रूवल दिया जा रहा है जिसमें से 0000 का सब्सिडी मिलेगा सब्सिडी का मतलब होता है इतना रुपए माफ कर दिया जाएगा जो आपके इंटरेस्ट बन करके लगेगा उस पे जैसे मान लीजिए कि 7 लाख का लोन लेता हूं और टोटल मेरे को ₹ लाख ब्याज लेकर के ₹ लाख मेरे को रीपेमेंट करना है तो उसमें से 0000 माइनस हो जा जाएगा कम कर दिया जाएगा और जो बाकी के अमाउंट है वही पैसा मेरे को रीपेमेंट करना होगा तो गवर्नमेंट आपको सब्सिडी भी देती है क्योंकि जब कोई नया नया बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो कई बार बिजनेस ना चलने की वजह से उन वो लॉस में रहते हैं
लाभ
तो आप अपने लॉस को रिकवर कर पाए इसलिए गवर्नमेंट की तरफ से हमें सब्सिडी भी दिया जा रहा है तो यहां पे 7 लाख का इसमें अप्रूवल है यहां पे हमारा ईएमआई बनेगा ₹ 7100 लेकिन यह लंबे समय के लिए है 15 साल के लिए हमें दिया जा रहा है वही एक और ऑफर है तो थोड़ा सा और नीचे आइए तो यहां पर देखिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पीएम एमवाई इसके तरफ से भी मेरे को 7 लाख तक का अप्रूवल दिया जा रहा है ईएमआई हमारा बनेगा 870 इस लोन में हमें कोई भी सब्सिडी नहीं दिया जा रहा है और यह लोन 5 साल के लिए हमें दिया जा रहा है
तो यहां पे सक्सेसफुल दो तरह का लोन अप्रूव है इसमें से मैं जो चाहूं वो लोन अप्लाई कर सकता हूं तो यहां पे इसमें मैं पी एम एम वाई वाला यह लोन लू क्योंकि इसका टर्म कम है यहां पे आते हैं तो देखिए इसमें बताया जाता है कि आप मैक्सिमम इसमें 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं जैसे मैं 7 लाख का लोन ले रहा हूं आप ज्यादा से ज्यादा 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं और कम से कम ₹5000000 तो यहां पर देखिए ये लोन कई कैटेगरी में बांटा गया है
आवेदन प्रक्रिया
आप 50000 तक का लोन लेते हैं तो यह शिशु लोन में रहेगा उसके बाद 50000 से लेकर 5 लाख तक का लोन लेते हैं तो किशोर में रहेगा और वहीं आप 5 लाख से 10 लाख के बीच में लेते हैं तो तरुण सेक्शन में यह लोन आपको मिलेगा तो जैसे मेरा 5 लाख से ज्यादा है
उसके बाद यहां उद्यम रजिस्ट्रेशन करना होगा तो आप इस पर क्लिक करेंगे उसके बाद यहां पे उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जाएगा और यहां पे मोबाइल नंबर उद्यम रजिस्ट्रे नंबर आप अगर आपके पास नहीं है तो यहां से जनरेट भी कर सकते हैं तो यहां पर देखिए रजिस्टर नाउ का ऑप्शन आएगा अगर आपके पास यह आईडी नहीं है तो इस पर क्लिक करेंगे उद्यम नंबर आप 1 मिनट के अंदर-अंदर जनरेट कर सकते हैं तो उसके लिए यहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे जो भी आपके आधार कार्ड पे नेम है उसको एंटर करेंगे टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होता है
उस पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डाल कर के सबमिट करें तो यहां पर उद्यम नंबर आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल कंप्लीट हो जाएगा और आपको उद्यम आईडी मिल जाएगा तो उसको कॉपी करेंगे उसके बाद बैक इसी पेज पर आएंगे तो यहां पर आप अपना उद्यम एंटर आप अपना आईडी डालेंगे यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे और सबमिट पर क्लिक करेंगे सबमिट करते हैं
तो यहां पर देखिए अब हमें आधार वेरीफाई करना होगा तो आधार वेरीफाई करने के लिए यहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और जनरेट ओटी ओटीपी पर क्लिक करेंगे आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होता है उस पर एक ओटीपी आएगा तो उस ओटीपी को यहां पर डालेंगे उसके बाद सबमिट अब सबमिट पर क्लिक करेंगे तो यहां पर देखिए आधार वेरीफाई सक्सेसफुल कंप्लीट हो जाएगा यहां पे आधार कार्ड पे जो भी हमारा फोटो है हमारा नेम डेट ऑफ बर्थ और यहां पे हमारा एड्रेस तो सभी चीजें देखेंगे अगर आपको लगता है कि ठीक है तो जस्ट यहां प्रोसीड पर क्लिक करेंगे अब प्रोसीड पर क्लिक करेंगे तो यहां पर देखिए आधार वेरीफाई भी हमारा हो जाएगा उसके बाद इसी तरीके से यहां पर देखिए 13 सेक्शन है
पीएम मुद्रा लोन Benefits
जो मेरे को कंप्लीट करना होगा तो सबसे पहले आपको जीएसटी से वेरीफाई करना होगा अगर आपके पास जीएसटी आईडी है तो उसे वेरीफाई करेंगे या फिर अगर जीएसटी का डिटेल नहीं है जीएसटी आपके पास नहीं है तो इसको ऐसे ही छोड़ देंगे उसके बाद यहां पे आपको इनकम का डिटेल देना होगा उसके बाद इसमें आपको बैंक डिटेल देना होगा जिसमें यह पैसा लेना चाहते हैं उसके बाद बिजनेस का डिटेल डालेंगे क्या बिजनेस आप कर रहे हैं या फिर करने वाले हैं
इसी तरीके से यहां पे टोटल स्टेप है तो यह सभी स्टेप कंप्लीट करेंगे सभी डॉक्यूमेंट यहां पे अपलोड करेंगे उसके बाद यह रिव्यू में चला जाएगा तो जब यह अंडर प्रोसेस में चला जाएगा तो पीएम मुद्रा लोन के जो टीम है वह आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेंगे सभी चीजें चेक करते हैं अगर आपका सभी डॉक्यूमेंट सही होता है तो आपके पास वह खुद कॉल करेंगे कि आपके लोन का अप्रूवल कर दिया गया है कई बार इसमें फिजिकल भी वेरिफिकेशन होता है हो सकता है कि पीएम मुद्रा लोन के जो मेंबर हैं उसमें से कोई आपके घर पे भी आए वेरीफाई करने के लिए अगर आपका लोन अमाउंट ज्यादा होता है तब तो जैसे यह वेरीफाई हो जाएगा
उसके बाद यह पैसा आपके बैंक में सक्सेसफुल ट्रांसफर कर दिया जाएगा तो यहां पे सभी चीजें ऑनलाइन प्रोसेस होगा आपको कहीं पर जाना नहीं है बस यह सभी डिटेल आपको एंटर करना है यहां पे यह डिटेल भरना इतना मुश्किल नहीं है काफी इजी तरीके से आप फील कर सकते हैं और इसको अंडर रिव्यू में भेज सकते हैं और एक से 2 दिन के अंदर-अंदर यह पैसा आपके बैंक में भी ट्रांसफर कर दिया जाता है तो दोस्तों अगर आपको पैसों का जरूरत है तो आप इस तरीके से पीएम मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इस योजना के तहत आप लोन ले सकते हैं